
IND VS NZ 1st TEST DAY2: भारत और न्यूजीलैंड के बीट टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहला टेस्ट दोनों टिमों के बीच 16अक्टूबर से खेला जाना था लेकिन मैच के पहले दिन यानी 16अक्टूबर को दोनों टीम मैदान पर भी नहीं उतर सकी। क्योंकि बारिश बहुत तेज हो रही थी। जिसके चलते टॉस भी नहीं हो पाया। अब भारतीय टीम ने पिच की कंडीशन को देखते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है।
बता दें कि भारत की प्लेइंग इलेवन में सरफराज खान को मौका मिला है क्योंकि शुभमन गिल चोट के कारण बाहर हैं। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले आकशदीप को भी मौका नहीं मिला है। उनकी जगह स्पीनर कुलदीप यादव को मौका मिला है। ऐसा इसलिए क्योंकि बेंगलुरु की पिच स्पीन के लिए मददगार है।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन,
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउथी,
दोनों टीमों के टेस्ट इतिहास
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज नवंबर 2021 में हुई थी. यह सीरीज भारतीय जमीन पर ही हुई थी, जहां न्यूजीलैंड को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हार झेलनी पड़ी थी। यदि ओवरऑल टेस्ट सीरीज और मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें भी भारतीय टीम का ही पलड़ा भारी नजर आता है। बता दें कि अभी तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 23 टेस्ट सीरीज खेले गए हैं। जिसमें 12 सीरीज भारत तो वहीं न्यूजीलैंड ने अभी तक 7 सीरीज जीते हैं। वहीं, 4 सीरीज ड्रॉ हुए हैं। मैच की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 62 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत को 22 और न्यूजीलैंड को 13 मैचों में जीत मिली है। इसके अलावा 27 मैच ड्रॉ हुए हैं।
Leave a comment