IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट का आखिरी दिन आज, भारत के 107 रनों का टारगेट पूरा कर पाएगा न्यूजीलैंड

IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट का आखिरी दिन आज, भारत के 107 रनों का टारगेट पूरा कर पाएगा न्यूजीलैंड

IND vs NZ 1st Test Day 5: भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के 5वें दिन यानी आज रविवार को कीवी टीम को जीत के लिए 107 रन चाहिए। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 0/0 था। कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर हैं।
 
भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट का आज आखिरी दिन है। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन का टारगेट मिला है। बेंगलुरु में 5वें दिन बारिश का भी अनुमान है। भारत-न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु टेस्ट के पांचवें दिन का खेल तय समय पर शुरू नहीं हो सका। रात भर बारिश हुई है। सुबह भी बारिश हुई। ऐसे में गीली आउटफील्ड के कारण मैच शुरू नहीं हो सका है।
 
भारत की पहली पारी सस्ते में सिमटी
 
इससे पहले भारतीय टीम ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 462 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। चौथे दिन सरफराज खान ने सबसे ज्यादा 150 रन बनाए। ये सरफराज खान का इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक  है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 99 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, वह काफी अनलकी रहे और अपना शतक लगाने से महज एक रन पहले आउट होकर पवेलियन लौट गए। 
 
वहीं, टीम के दूसरे खिलाड़ियों विराट कोहली ने 70, रोहित शर्मा ने 52 और यशस्वी जायसवाल ने 35 रन ठोके। भारत की पहली पारी बहुत सस्ते में सिमट गई थी। पूरी की पूरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी में महज 46 रन पर ऑल आउट हो गई थी। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन ठोक दिए थे।

Leave a comment