IND VS BAN: नए स्टेडियम में खेला जाएगा पहला टी20 मैच, दोनों देशों के खिलाड़ियों ने बहाएं पसीने

IND VS BAN: नए स्टेडियम में खेला जाएगा पहला टी20 मैच, दोनों देशों के खिलाड़ियों ने बहाएं पसीने

IND VS BAN T20I: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा। ग्वालियर का नाम सुनते ही हर किसी के दिमाग में रूप सिंह स्टेडियम का नाम आया होगा। हालांकि मुकाबला इस वेन्यू पर नहीं खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन नए स्टेडियम में किया जाएगा। जो कि ग्वालियर में बना है। इस नए स्टेडियम का नाम श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम है। ग्वालियर के इस स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन किया जा रहा है। 
 
नए मैदान की पिच रिपोर्ट  
 
भारत बनाम बांग्लादेश मैच से पहले श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम की पिच के बारे में बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों के पक्ष में रहने वाला है। पिच को देकर कहा जा सकता है कि यह 40 ओवर तक के मैच में सही रहेगी। इस स्टेडियम की सीधी बाउंड्री छोटी है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मेहनत करनी होगी। ग्वालियर की पिच शुरू में धीमी रहने की संभावना है। हालांकि यहां की पिच पर अभी एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है। जिसके कारण अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा। 
 
मध्य प्रदेश टी-20 लीग में हुई थी रनों की बारिश      
 
बता दें कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में मध्य प्रदेश टी20 लीग के 12 मैच खेले गए थे। जिसके मुताबिक यहां पर खूब रन की उम्मीद की जा सकती है। मध्य प्रदेश टी20 लीग के दौरान पहली पारी का औसतन स्कोर 171 रनों का रहा था। इसके अलावा एक मैच में 278 रन भी बनाए गए थे। उसी मुकाबले में रनचेज करने वाली टीम ने 239 रन पर ऑल आउट हो गई थी। वहीं, इस लीग के 12 मैचों के दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 और रनों का पीछा करने वाली टीम ने 8 मुकाबले जीते थे।  

Leave a comment