IND VS BAN TEST: भारत-बांग्लादेश मैच में होगी रिकॉर्ड्स की बौछार , रोहित और विराट रच सकते हैं इतिहास

IND VS BAN TEST: भारत और बांग्लादेश के बीच 9 सितंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर लौट रही बांग्लादेश अब भारत से दो-दो हाथ करेगा लेकिन यहां उसकी दाल आसानी से गलने वाली नहीं है। मैच में बांग्लादेश का सामान बल्लेबाजी में रोहित और विराट से होगा तो गेंदबाजी में जडेजा और अश्विन का कोई जवाब नहीं है। हालांकि इस सबके बीच इस मैच में रोहित शर्मा , विराट कोहली और आर अश्विन कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं।
सचिन वाली लिस्ट में हो सकते हैं विराट
बता दें कि इस सीरीज में अगर विराट कोहली 132 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करते ही वह सचिन तेंदुलकर , राहुल द्रविड़ और सुनिल गावस्कर की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। विराट ने अभी तक टेस्ट में 8848 रन बनाए हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा अगर 7 छक्के और लगाते हैं तो वह वीरेंद्र सहवाग से आगे निकल जाएंगे। बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने 103 टेस्ट मैचों में 90 छक्के लगाए हैं और रोहित शर्मा अभी तक 54 टेस्ट मैचों में 84 छक्के लगा चुके हैं।
अश्विन जहीर खान को पीछे छोड़ सकते हैं
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। दरअसल जहीर भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बता दें कि गेंदबाज 7 टेस्ट मैचों में जहीर खान ने 31 विकेट चटकाए हैं और आर अश्विन ने 6 टेस्ट मैचों में 23 विकेट लिए हैं। अगर अश्विन 9 विकेट ले लेते हैं तो वह जहीर खान को पीछे छोड़ सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम
रोहित शर्मा ( कप्तान ) , यशस्वी जयसवाल , शुभमन गिल , विराट कोहली , केएल राहुल , सरफराज खान , ऋषभ पंत ( विकेटकीपर ) , ध्रुव जुरैल ( विकेटकीपर ) , आऱ अश्विन , रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल , कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज , आकाशदीप , जसप्रीत बुमराह और यश दयाल
Leave a comment