IND VS BAN TEST: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम की रूपरेखा तैयार , क्या होगा ऋषभ पंत और अय्यर का ?

IND VS BAN TEST: पाकिस्तान को उसके घऱ में 2-0 से क्लीन स्वीप करन के बाद बांग्लादेश की परीक्षा भारतीय जमीं पर होनी है। बता दें कि बांग्लादेश भारत दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने भारत आएगा। भारत - बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। दोनों टीम के बीच पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम भी दलीप ट्रॉफी में अपनी तैयारी को परख रही है।
जसप्रीत बुमराह को आराम
बांग्लादेश के खिलाफ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा मोहम्मद शमी को लेकर भी सस्पेंस बरकरार है क्योंकि वह चोट के चलते भारतीय से बाहर थे। अब उन्हें भारतीय टीम में वापसी के लिए घरेलू मैच खेलना होगा। शमी अभी दलीप ट्रॉफी का पहला राउंड नहीं खेल रहे हैं और उनका बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट खेलना मुश्किल लग रहा है। वहीं वो दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं।
रोहित और ययसवाल करेंगे पारी शुरुआत
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में भारत के लिए पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल कर सकते हैं। नंबर तीन पर शुभमन गिल का खेलना तय माना जा रहा और नंबर चार पर विराट कोहली खेलेंगे। मध्यम क्रम में सरफराज खान और ऋषभ पंत नडर आएंगे। वहीं ध्रुव जुरेल को बाहर बैठन पड़ सकता है। गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल , आर अश्विन , मोहम्मद सिराज और आकाशदीप हो सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा , यशस्वी जायसवाल , शुभमन गिल , विराट कोहली , सरफराज खान , ऋषभ पंत ( विकेटकीपर ) रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल , रविचंद्रन अश्विन , मोहम्मद सिराज और आकाशदीप
Leave a comment