
Litton Das Statement Before Test: भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19सितंबर से होने जा रही है। हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर में 2-0से हराया है। पाकिस्तान में जीत मिलने के बाद भी बांग्लादेशी टीम खौफ में है। बांग्लादेशी बल्लेबाजों के बयान से लगता है वो पहले सरेंडर करने के लिए तैयार है। दरअसल मैच सीरीज शुरू होने से पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज लिट्टान दास ने बयान जारी किया है।
लिट्टन दास ने कहा कि उन्हें रोहित शर्मा या विराट कोहली से डर नहीं लगाता। उन्हें भारतीय में यूज होने वाली गेंद से डर लगता है। दरअसल भारत में एसजी की गेंदों का प्रयोग किया जाता है। वहीं बाकी दूसरे देशों में कूकबूरा गेंदों का प्रयोग किया जाता है। लिट्टन दास को इसी बात का डर सता रहा है। बता दें कि कूकबूरा गेंद पुरानी होने पर कम परेशान करती है। वहीं एसजी की गेंद पुरानी होने पर ज्यादा प्रभावी होती है।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया
बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसकी के घर पर 2मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0से पटखनी दी है। ऐसे में टीम इंडिया को बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहिए। गौरतलब है भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19सितंबर से हो रही है। सीरीज के पहले मुकाबले के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान कर चुकी है।
भारतीय टीम भी तैयारी में जुटी
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम भी तैयारी में जुट गई है। दरअसल घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में भारतीय टीम के खिलाड़ी अपनी तैयारी को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था। वहीं ऋषभ पंत , केएल राहुल ,ध्रुव जुरैल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी तैयारी कर रहे हैं।
Leave a comment