IND VS BAN T20I: भारत के पास पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का मौका, सबकी नजरें आखिरी मुकाबले पर

IND VS BAN T20I: भारत के पास पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का मौका, सबकी नजरें आखिरी मुकाबले पर

IND VS BAN Third T20I: भारत - बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 से बढ़त बना ली है। अब सबकी नजरें आखिरी और तीसरे टी20 मुकाबले पर हैं। इस मैच को जीतते ही भारतीय टीम पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगी। बता दें 2020 के क्रिकेट कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं।

बचता दें कि भारतीय टीम ने इस साल यानी 2024 में अब तक 20 टी20 इंटरनेशनल मैच जीत लिए हैं। इससे पहले पाकिस्तान ने साल 2020 में 20 मुकाबले जीते थे। यानी इस मामले में भारत और पाकिस्तान की टीमें बराबरी पर हैं। वहीं, अगर हैदराबाद में खेला जाना वाला तीसरा मैच भी टीम इंडिया जीत जाती है तो फिर वो पाकिस्तान से आगे निकल जाएगी। साथ ही तंजानिया की बराबरी कर लेगी। यानी टॉप 5 में भारतीय टीम का दो बार नाम आ जाएगा। गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।  

जीत के मामले में युगांडा अव्वल                                                     

एक साल में यानी क्रिकेट कैलेंडर ईयर में युगांडा ने सबसे ज्यादा मैच जीता है। साल 2023 में युगाडा ने 29 टी20 मैच जीते थे। ये काम बड़ी-बड़ी टीम नहीं कर पाई थी लेकिन युगांडा ने कर दिखाया था। हालांकि इस मामले में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है। भारतीय टीम ने साल 2022 में 28 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे, हालांकि टीम युगांडा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी थी। इसके बाद तीसरे नंबर पर तंजानिया की टीम है, जिसने साल 2022 में 21 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का काम किया है। अब इस लिस्ट में नंबर चार पर फिर से टीम इंडिया ने कब्जा जमा लिया है।   

 

Leave a comment