
नई दिल्ली: तीन मैचौं की सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने बाग्लादेश को 86 रनों से हरा दिया। इसी के भारत ने इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने बाग्लादेश पर अबतक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। साथ ही भारत ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। इस मैच में नीतिश रेड्डी ने पहले बल्ले से कमाल दिखाया। फिर गेंदबाजी में बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे।
बाग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए। भारत की शुरूआत बेहद निशाना जनक रही। महज 41 रनों पर टीम इंडिया ने 3 विकेट खो दिए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नीतिश रेड्डी और रिंकू सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों खिलाडियों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। नीतिश रेड्डी और रिंकू सिंह ने अर्धशतक लगाया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका के रिकॉर्ड की बराबरी
इसके साथ ही भारतीय टीम ने एक बड़ा कारनाम अपने नाम किया। उन्होंने घरेलू सरजमीं पर लगातार सातवीं सीरीज जीती है। इस मामले में टीम इंडिया ने द. अफ्रीका के लगातार सातवीं सीरीज जीतने का रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। साथ दूसरे पायदान पर काबिज हो गई। लगातार 8 सीरीज जीत कर ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर मौजूद है।
Leave a comment