IND VS AUS TEST: पर्थ में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, एक साथ कई बल्लेबाजों के तोड़ेंगे रिकॉर्ड

IND VS AUS TEST: पर्थ में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, एक साथ कई बल्लेबाजों के तोड़ेंगे रिकॉर्ड

Border- Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 22नवंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। विश्व टेस्ट चैंपिनशिप के लिहाज से यह सीरीज रोहित की सेना के लिए काफी अहम है। इस सीरीज को रोहित की सेना हर हाल में बड़े अंतर से जीतना चाहेगी, क्योंकि इस सीरीज को जीतने के बाद ही टीम WTC Final में पहुंच पाएगी।

बता दें कि, साल 1947में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था। उस वक्त इस सीरीज का कोई खास नाम नहीं रखा था। फिर 51वीं टेस्ट भिड़ंत को खास बनाने के लिए दोनों देशों के महान क्रिकेटर्स (सुनील गावस्कर, एलन बॉर्डर) के नाम पर ट्रॉफी रखने का फैसला लिया गया।

दोनों टीमों के बाच कांटे की टक्कर  

अब तक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 16सीरीज खेली जा चुकी है, जिसमें दबदबा भारत का कायम रहा है, जिसने 10बार सीरीज जीती है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5बार सीरीज जीती है। गौरतलब है कि 2003-04की सीरीज ड्रॉ हो गई थी, जो कि ऑस्‍ट्रेलिया में खेली गई थी। बता दें कि अब पर्थ में पहला टेस्ट मैच 22नवंबर को खेला जाएगा। जिसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक नया कीर्तिमान रच सकते हैं।

विराट कोहली के निशाने पर रिकॉर्ड्स

गौरतलब है कि, बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 34टेस्ट मैच की 65पारियों में 3262रन बनाए हैं।  उनके बाद रिकी पोंटिंग का नाम है, जिन्होंने 2555रन बनाए हैं। इसके अलाव टॉप-10बल्लेबाजों की लिस्‍ट में सचिन के अलावा वीवीएस लक्ष्‍मण, राहुल द्रविड़, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल हैं। वहीं, विराट अगर 55रन और बना लेते हैं तो, वो बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी रन बनाने के मामले में चेतेश्‍वर पुजा से आगे निकल जाएंगे।   

Leave a comment