IND VS AUS TEST: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पैर रखने की दहलीज पर ये खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के उड़ेंगे होश

IND VS AUS TEST: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पैर रखने की दहलीज पर ये खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के उड़ेंगे होश

Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा। ये मैच पर्थ में खेला जाएगा। ये सीरीज विश्व चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम है। भारतीय टीम हरहाल में कोशिश करेगी की सीरीज को अपने नाम किया जाए और WTC के फाइनल में जगह पक्की कर ली जाए। हालांकि, नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। वहीं, टीम का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह करेंगे। इसी बीच टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर अपडेट सामने आई है। 

 

बता दें कि, मोहम्मद शमी के चोटिल होने के कारण, उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था। जिसके बाद भारतीय टीम में नए गेंदबाजों के लिए खेलने के रास्ते खुल गए थे। अब खबर आ रही है कि तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिल सकता है। क्योंकि, पर्थ में खेले गए अभ्यास मैच में हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन किया है। उनके प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट खुश है। ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रही है वो पर्थ में डेब्यू कर सकते हैं।  

चीते की रफ्तार से फेंकते हैं गेंद 

बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 13 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा उन्होंने 10 प्रथम श्रेणी मैच में 43 विकेट चटकाए हैं। साथ ही हर्षित राणा ने 469 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है। उनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि वो नई गेंद को भी स्वींग करा सकते हैं। इसके अलावा 140 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

गंभीर के कोचिंग में चमके 

बता दें कि हर्षित राणा पिछले साल कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम की तरफ से खेले थे। वहीं, टीम के कोच गौतम गंभीर थे। उनकी देखरेख में हर्षित राणा ने कीफायती गेंदबाजी की थी। बता दें कि, इससे पहले हर्षित राणा को श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए चुना गया था लेकिन, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।                    

Leave a comment