
IND VS AUS Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। फिलहाल पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इस लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम होने वाला है। दोनों टीम सीरीज में बढ़त लेने के लिहाज से मैदान पर उतरेगी।
वहीं, चौथे मैच में भारतीय खेमें बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट के अनुसार नीतीश रेड्डी को चौथे टेस्ट से बाहर रखा जा सकता है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने अपना प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। कंगारू टीम ने अपनी टीम में बदलाव किया है। बता दें कि नाथन मैकस्वीनी की जगह सैम कोंस्टास और जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को मौका दिया गया है। जोश हेजलवुड चोट के कारण अंतिम एकादश से बाहर हैं।
दोनों टीमों के बीच बॉक्सिंग डे मैच का हाल
बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच हुए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच जीते हैं। वहीं, भारत को दो मुकाबलों में जीत मिली है। जबकी दो मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। पिछले बार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे मैच 2020 में खेला गया था। जिसमें भारत को आठ विकेट से जीत मिली है। पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट 1950 में खेला गया था। 26 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है।
भारत का संभावित प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा ( कप्तान ), यशस्वी जायसवाल , केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, शुभमन गिल , रविंद्र जडेजा , वॉशिंगटन सुंदर , आकाश दीप , मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवनः उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबेुशन , स्टीव स्मिथ , ट्रेविस हेड , मिचेल मार्श , एलेक्स कैरी , पैट कमिंस ( कप्तान ) , मिचेल स्टॉर्क ,नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड
Leave a comment