
IND VS AUS GABA TEST: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला जा रहा है लेकिन बारिश ने मैच के चौथे दिन भी खेल को प्रभावित किया। हालांकि, बारिश एक तरह से भारतीय टीम के लिए वरदान साबित हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, बारिश के कारण मैच रुक-रुक कर खेला जा रहा था। जिसके कारण मैच ड्रॉ होने की संभावना बढ़ गई है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रनों का विशाल स्कोर बनाया था लेकिन, इससे जवाब में भारतीय बल्लेबाजों की कलई खुल गई। केएल राहुल को छोड़ कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सका
हालांकि, निचलेक्रम में रवींद्र जाडेजा ने शानदार अर्धशतक लगाकर भारतीय टीम को संकट से उबारा लेकिन, सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है जसप्रीत बुमराह और आकाशीदप की। क्योंकि, अंतिम विकेट के लिए दोनों न सिर्फ लंबे समय तक पिच पर टिके हैं बल्कि भारतीय टीम को फॉलोऑन के बचाया है।
आकाश-बुमराह ने दिखाया कमाल
बता दें कि रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद आकाशदीप बल्लेबाजी करने आए। बुमराह पहले से ही क्रिच पर मौजूद थे। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों को लगा कि इनको जल्दी निपटा देंगे लेकिन, आकाश-बुमराह की जोड़ी ने उनके प्लान को नेस्तानाबूद कर दिया और चौके-छक्कों की बरसात कर दी। बता दें कि दोनों जसप्रीत बुमराह 10 रन और आकाशदीप 27 रन बनाकर नाबदा हैं।
सीनियर बल्लेबाजों की सीखने की जरूरत
अपनी बल्लेबाजी से आकाशदीप और बुमराह ने सीनियर बल्लेबाजों को सिखने की नसीहत दे दी है। क्योंकि, इससे पहले खेले गए दोनों टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम की बल्लेबाजी फेल रही थी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या अब सीनियर बल्लेबाजों को निचलेक्रम के बल्लेबाज से सिखना होगा कि कैसे रन बनाने चाहिए। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी बल्लेबाजी को लेकर जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि मेरी बल्लेबाजी पर शक ना करें। मैंने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
Leave a comment