
IND VS AUS ADELAIDE TEST: पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय फैंस को पूरी उम्मीद थी कि दूसरा मुकाबाल भी भारतीय टीम जीतेगी लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और दस विकेट से भारत को मैच गंवाना पड़ा। ऐसा तब हुआ जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस मैच में खेल रहे थे। उसके बाद भी भारतीय टीम की कलई खुल गई। अब दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिलने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर फैंस के निशाने पर आ गए हैं।
गंभीर और अगरकर निशाने पर
सारा मामला तेज गेंदबाज हर्षित राणा और ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी के चयन को लेकर है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हर्षित राणा और ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को टीम में शामिल किया गया था। वहीं, पहले मैच में दोनों को खेलने का मौक मिला था। पहले मैच में राणा ने चार विकेट चटकाए थे लेकिन, दूसरे मैच में राणा फ्लॉप हो गए। जिसके बाद फैंस के निशाने पर गौतम गंभीर और अजित अगरकर आ गए हैं।
गौतम गंभीर पर आरोप लगाया जा रहा है कि हर्षित राणा कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं इसलिए आकाशदीप की जगह राणा को खेलने का मौका दिया गया। बता दें कि भारतीय टीम के हेड कोच बनने से पहले गौतम गंभीर आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के हेड कोच थे।
अजित अगरकर भी निशाने पर
वहीं, एक रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि गौतभ गंभीर के फैसले को मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने समर्थन दिया था। इसके अलावा रोहित से जब दूसरे टेस्ट मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राणा के सेलेक्शन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले मैच में इस युवा गेंदबाज ने अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने कहा, "राणा ने पहले टेस्ट मैच में कुछ गलत नहीं किया था। उन्होंने जो भी किया था काफी अच्छा किया था। टीम को जब अहम विकेट चाहिए थे तब उन्होंने दिलाए। मैं मानता हूं कि जब किसी ने कुछ गलत नहीं किया है तो बिना किसी कारण के बाहर नहीं किया जा सकता और करना भी नहीं चाहिए।
Leave a comment