
Ind vs Aus: मध्य प्रदेश के इंदौर में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। साथ ही सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। इस मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत में कुछ खास नहीं कर पाई। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड मजह 8 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयर अय्यर और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर ने 105 और शुभमन गिल ने 104 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं कप्तान केएल राहुल ने 52 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव भी अपने रंग में दिखाई दिए। उन्होंने 72 रनों की नाबाद पारी खेली।
स्पिन की जाल में फंसे कंगारू
बल्लेबाजी के बाद टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी की। भारत की तरफ से आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों ही गेंदबाजों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। कृष्णा को 2 सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सीन एबॉट और डेविड वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
Leave a comment