
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मैच कल यानि 27 सितंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा। भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाकर पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर ली है। वहीं तीसरे मुकाबले में टीम के कई बड़े खिलाड़ी वापसी करेंगे। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी कर सकते हैं। इन खिलाड़ियों को पहले दो वनडे में आराम दिया गया था।
कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ तीसरे वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह वापसी कर सकते है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले और दूसरे मुकाबले के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था। वहीं तीसरे मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीम बुमराह वापसी कर सकते है। जानकारी के अनुसार, शुभमने गिल और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया जा सकता है। वहीं एक बार रोहित शर्मा और केएल राहुल सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते है।
कई बड़े खिलाड़ियों की होगी वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मुकाबले में रोहित और विराट के साथ-साथ हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव की वापसी हो सकती है। साथ ही इस मैच में विश्व कप में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 की एक झलक देखने को मिल सकती है। साथ ही टीम इंडिया आखिरी वनडे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया को क्लीन-स्वीप करने की बात कर रही है।
Leave a comment