Ind Vs Aus: तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया का गुवाहाटी में भव्य स्वागत, पहले दो मुकाबले में शानदान प्रदर्शन

Ind Vs Aus: तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया का गुवाहाटी में भव्य स्वागत, पहले दो मुकाबले में शानदान प्रदर्शन

Ind Vs Aus:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 मैच की टी 20 सीरीज का आज तीसरा मुकाबला है जो गुवाहाटी के बारसाराका क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम गुवाहाटी पहुंच गई है। जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय टीम का भव्य स्वागत किया है।

गुवाहाटी में भारतीय टीम का भव्य स्वागत

दरअसल टी-20 सीरीज के पहले दो मैच भारत ने जीते है। वहीं तीसरे मुकाबले में भी भारत की नजर अजेय पर है। ताकि इस मैच को जीतकर वह ये सीरीज अपने नाम कर ले। अगर गुवाहावी में कंगारूओ को धूल चटाने में टीम इंडिया कामयाब रहती है तो टी 20 इंटरेनेशनल में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीन बनकर इतिहास बी रचेगी।

पहले दो मैचों में शानदार जीत दर्ज

पहले दो टी20 मैचों में भारतीय युवा खिलाड़ि. ने शआनदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। अभी तक खेले गे दोनों टी20 हाइस्कोरिंग रहे है। पहले मैच में 209 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 2 विकेट से जीता था। वही दूसरे में 235 रन बोर्ड पर लगाकर कंगारूओं को 191 रनों पर रन दिया था।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग

भारतीय टीम- यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन,सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्रोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिध्द कृष्णा, अवेश खान, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे।

ऑस्ट्रेलिया टीम- स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, ग्लेस मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, सीन एबॉट, नाथन एलिस, जम्पा, तनवीर सांघा, केनरिचर्डसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ट्रैविस हेड, एरोन हार्डी।

Leave a comment