Ind vs Aus: विश्व कप से पहले टीम इंडिया की आखिरी जंग, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला आज

Ind vs Aus: विश्व कप से पहले टीम इंडिया की आखिरी जंग, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला आज

नई दिल्ली: एशिया कप में शानदार जीत करने के बाद आज से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलने वाली है। यह मैच आज पंजाब के मोहाली में स्थित आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। उनकी जगह केएल राहुल को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। 

5 अक्टूबर से क्रिकेट का सबसे बड़ा संग्राम विश्व कप खेला जाना है। इसलिए ये वनडे सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। विश्व कप से पहले भारतीय सरजर्मी पर टीम इंडिया की आखिरी वनडे सीरीज होगी। तो इस लिहाज से ये सीरीज टीम डंडिया की तैयारी के लिए काफी अहम मानी जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला आज पंजाब के मोहाली में स्थित आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 1: 30 खेला जाएगा।

भारतीय टीम में किए बदलाव

टीम इंडिया में कई बदलाव किया किए गए है। विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है। वहीं कप्तानी भार एक बार फिर केएल राहुल को सौंपा गया है।   

भारत की संभावित प्लेइंग-11

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर/ शार्दूल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज/ प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, एडम जंपा, जोश हेजलवुड/ स्पेन्सर जॉनसन और एश्टन एगर।

Leave a comment