IND VS AUS TEST: दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज टीम से बाहर, गुलाबी गेंद से लगाता है विकेटों की झड़ी

IND VS AUS TEST: दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज टीम से बाहर, गुलाबी गेंद से लगाता है विकेटों की झड़ी

IND VS AUS ADELAIDE TEST: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 नवंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। उससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि 'टीम के एक तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर दो नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट हारकर सीरीज में 1-0 से पीछे हो गया है। इसी बीच तेज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का टीम से बाहर होना कंगारू टीम को चिंता में डालेगी।

तेज गेंदबाज टीम से बाहर

बता दें कि ऑस्ट्रलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बताया गया है कि उनके दाएं हाथ में चोट लगी है। बता दें कि पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी धारदार गेंदबाजी के कारण पहले टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर सीमट गई थी। जिसमें उन्होंने 29 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 28 रन देकर एक विकेट लिए थे।                

दो नए खिलाड़ियों की एंट्री                                         

हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह पर दो नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। जोश हेजलवुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज सीन एबॉट और ब्रेंडन डोगेट को शामिल किया है। सीन एबॉट को पहली बार टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया है। वहीं, ब्रेंडन डोगेट को पहली टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिल सकता है। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों के प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की संभावना न के बराबर है। क्योंकि, स्कॉट बोलैंड को दूसरा टेस्ट में खेलने को मौका मिल सकता है।   

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीमः पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, ब्रैंडन डोगेट, सीन एबॉट , जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श।                                      

Leave a comment