IND VS AUS 2023: विश्व कप से पहले टीम इंडिया के पास बादशाहत हासिल करने मौका, बस करना होगा ये बड़ा काम

IND VS AUS 2023: विश्व कप से पहले टीम इंडिया के पास बादशाहत हासिल करने मौका, बस करना होगा ये बड़ा काम

नई दिल्ली:  एशिया कप पर कब्जा करने के बाद अब भारत को अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 22 सितंबर से शुरु होने वाली है। साथ ही इस श्रृंखला को लेकर टीम इंडिया का ऐलान भी हो चुका है। भारतीय टीम ने भले ही एशिया कप का खिताब जीत पर कब्जा किया है। लेकिन आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 के पायदान पर पहुंचने में नाकाम रही है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में अगर भारतीय टीम कंगारुओं को 2-1 से हरा कर सीरीज पर कब्जा कर लेंगी। तब टीम इंडिया नंबर-1 के पायदान पर पहुंच जाएंगी। फिलहाल भारतीय टीम आईसीसी के रैंकिंग में दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। वहीं एशिया कप में खराब प्रदर्शन करने बावजूद पाकिस्तान की टीम नंबर-1 के पायदान पर मौजूद है। वहीं तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूद हैं।

आईसीसी रैंकिंग में हुई कई बदलाव

पिछले दो हफ्तों से आईसीसी की वनडे रैंकिंग में काफी ज्यादा बदलाव देखा गया है। बीते दिनों साउथ अफ्रीका के घर पर ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली । शुरुआती दो मैचों को जीतकर ऑस्ट्रेलिया रैंकिंग में नंबर-1 पहुंच गई। वहीं आखिरी तीन मैचों में मिली हार के बाद तीसरे स्थान पहुंच गई।

नंबर -1 के स्थान पर पाकिस्तान

एशिया कप में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक था। इसके बावजूद 114.889 रेटिंग के हाथ नंबर के पायदान पर मौजूद है। वहीं टीम इंडिया 114.659 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।

 

Leave a comment