Ind-Aus T20 Series: रिंकू सिंह के बल्ले के आगे पस्त हुए कंगारु, ऑस्ट्रेलिया को दी 2 विकेट से शिकस्त

Ind-Aus T20 Series: रिंकू सिंह के बल्ले के आगे पस्त हुए कंगारु, ऑस्ट्रेलिया को दी 2 विकेट से शिकस्त

Ind-Aus T20 Series: हाल ही में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच ओडीआई वर्ल्ड कप खेला गया जिसमें आस्ट्रेलिया के हाथों भारत को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वहीं अब बीते दिन भारत का ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हुआ। जहां भारतीय खिलाड़ियों ने इस सीरीज का पहला मैच जीतकर वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के घाव पर मलहम लगाया। इस मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया। मेन इन ब्लू और कंगारुओं के बीच ये रोमांचक मुकाबला खेला गया। गुरुवार को विशाखापट्टनम में खेला गया।

इस मैच में कंगारू टीम ने भारत को 209 रनों का टारगेट दिया था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की और 47 गेंदों पर शतक जड़ दिया। इंग्लिस ने 50 गेंदों पर 110 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 8 छक्के और 11 चौके जड़े। जोश इंग्लिस को अलावा स्टीव स्मिथ ने 41 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। जोश इंग्लिस और स्टीव स्मिथ के बीच 67 गेंदों पर 130 रनों की पार्टनरशिप हुई। इसके जवाब में मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 22 रन पर ही दोनों ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल के रूप में विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद सूर्या ने कप्तानी पारी खेली और ईशान किशन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 60 गेंदों पर 112 रनों की पार्टनरशिप की। ईशान किशन ने 37 गेंदों पर अर्ध शतक जड़ा।

रिंकू सिंह ने 14 गेंदों पर बनाए नाबाद 22 रन

यह उनकी टी20 में पांचवीं फिफ्टी रही। ईशान मैच में 39 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन दूसरे छोर पर खड़े सूर्या डटे रहे। उन्होंने 29 गेंदों पर टी20 में अपना पहला 16वां अर्ध शतक जड़ा।जिसके बाद मैच में 42 गेंदों पर कुल 80 रनों की पारी खेलकर टीम को मैच जिताया। अंत में रिंकू सिंह आए और ये बता दिया कि पारी लंबी नहीं यादगार होनी चाहिए। रिंकू सिंह ने 14 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाज नहीं छोड़ सके छाप

आखरी बॉल पर भारत को जितने के लिए एक रन चाहिए था उस दौरान रिंकू ने छक्का जड़ा। लेकिन नोबॉल होने के कारण छक्का मान्य नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिनर तनवीर सांघा ने 2 विकेट लिए। वहीं भारतीय टीम के लिए कोई भी गेंदबाज कुछ खास छाप नहीं छोड़ सका।  प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिए।

Leave a comment