Bigg Boss OTT 2: पहले विकेंड के वार में Salman Khan ने लगाई घर वालों की क्लास, अभिषेक को मिली हिदायत

Bigg Boss OTT 2: पहले विकेंड के वार में Salman Khan ने लगाई घर वालों की क्लास, अभिषेक को मिली हिदायत

Salman Khan : टीवी हो या ओटीटी बिग बॉस का क्रेज हर जगह रहता है। ऐसे में बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन शुरु हो गया है और लगातार शो में रोमांच देखने में मिल रहा है। बिग बॉस शो में दर्शकों को सबसे ज्यादा इंतजार विकेंड के वार का रहता है जिसमें सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 में 24 जून को पहला वीकेंड का वार हुआ, और सलमान खान ने धमाकेदार एंट्री ली और कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई

अभिषेक को मिली हिदायत

सलमान खान जब कंटेस्टेंट्स के साथ वीकेंड का वार में आए और फिल्मी टाइटल्स के साथ कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेलना चालू किया। इसके बाद सलमान ने अभिषेक का नाम लिया और उनकी क्लास लगानी शुरू की। सलमान ने उन्हें बताया कि वे इस वक्त शो में गलत जा रहे हैं। इससे पहले अभिषेक बेबिका और मनीषा के ग्रुप में खूब मेहफिलें जमाते दिखते थे। लेकिन बेबिका से झगड़ा होने के बाद से उनका दोनों से अलगाव हो गया। इस दौरान सलमान ने उन्हें इसके लिए हिदायत दी।

आकांक्षा पर भी फूटा सलमान खान का गुस्सा

 इसके बाद शो में सलमान ने आकांक्षा को सबसे पहले उस बात के लिए घेरा जब आकांक्षा ने आलिया के साथ मिल कर उन्हें टॉर्चर करने वाली कहा था। बेबिका ने खुद को जब बाथरूम में बंद कर लिया था उसके बाद आकांक्षा ने पूरे घर में झूठी बात दौहराते हुए कही थी कि बेबिका को डॉक्टर की जरूरत है। वहीं सलमान ने अकांक्षा पर उनके इस स्टेटमेंट के लिए बहुत गुस्सा जाहिर किया। सलमान ने आकांक्षा को कहा कि आप मिसलीड कर रही हैं। सलमान ने ये सवाल जब अविनाश से पूछा तो पहले तो अवि ने कहा कहा कि नहीं उनके हिसाब से आकांक्षा ऐसा नहीं कर रही हैं। लेकिन सलमान खान ने अवि को जब आकांक्षा से जुड़ा इंसिडेंट याद दिलाया तो वे चुप हो गए और कुछ नहीं बोल पाए।

Leave a comment