
Immigrants Bill Presented In US Parliament: डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी से पहले ही अवैध प्रवासियों पर शिकंजा करने की आशंका बढ़ गई है। लेकिन इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के दो महिला सांसदों ने सीनेट में एक विधेयक पेश किया है। इस विधेयक को मंजूरी मिलने से भारत और चीन जैशों को भी लाभ होने की उम्मीद है।
सीनेट में पेश इस विधेयक में अवैध प्रवासियों के परिवारों को फिर मिलाने प्रति देश परिवार आधारित इमेग्रेशन सीमा बढ़ाने की बात कही गई है। इसके साथ ही भारत और चीन जैसों देशों में जाने के लिए अधिक वीजा देने की मांग की गई है।
वीजा प्रक्रिया होगा आसान
सीनेट की न्यायायिक समिति की सदस्य सीनेटर मेजी के. हिरोनो और सीनेटर टैमी डकवर्थ ने रियूनिटिंग फैमिलीज एक्ट पेश किया। इसमें देश के इमिग्रेसन सिस्टम में प्रवासियों के परिवारों को फिर से मिलाने को बढ़ावा दिया जाएगा। इस विधेयक में फिलिपिनो वेटरेन्स फैमिली रियूनिफिकेशन एक्ट विधेयक भी शामिल है। जिसके तहत दूसरे विश्वयुद्ध में हिस्सा लेने वाले फिलीपींस के बच्चों के लिए वीजा प्रक्रिया को आसान किया जाएगा।
एलजीबीटीक्यू परिवारों को मिलेगी मदद
के. हिरोनो और सीनेटर टैमी डकवर्थ ने कहा कि परिवार आधारित इमिग्रेसन वीजा के लंबित मामलों को कम करके, करीबी रिश्तेदारों को वीजा सीमा से छूट देने और एलजीबीटीक्यू परिवारों को अलग होने से रोकने के लिए बदलावों को लागू कर बिल हमारी आव्रजन प्रणाली में पारिवारिक एकता को बेहतर प्राथमिकता देगा। उन्होंने कहा कि हमें व्यापक आव्रजन सुधार करने की जरूरत है। ऐसे में रियूनिटिंग फैमिलीज एक्ट सही दिशा में उठाया गया एक कदम है, जो हमारे इमिग्रेशन सिस्टम को फिर से जोड़ने या साध रखने में मदद करेगा।
Leave a comment