
IIM CAT Result 2024: आईआईएम यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता द्वारा आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024का परिणाम आज जारी होगा। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 24नवंबर को देशभर के विभिन्न केंद्रों में किया गया था। आईआईएम सीएटी के लिए लगभग 3.29लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि परीक्षा में 2.93लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। ये परीक्षा प्रत्येक वर्ष CAT के द्वारा आयोजित कराई जाती है।
आईआईएम 2024का आंसर की 3दिसंबर को जारी किया गया था। जिसके बाद परीक्षार्थी को ऑब्जेक्शन दर्ज करने का समय दिया गया था। अब उन ऑब्जेक्शन के आधार पर फाइनल मेरिट यानी इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवार अपना रिजल्ट आईआईएमसी के ऑफिशियल साइट पर कर सकते हैं। साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
उम्मीदवार को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आईआईएमसी के ऑफिशियल साइट iimc.ac.in पर जाना होगा। उसके बाद होमपेज पर CAT 2024स्कोरकार्ड का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, वहां अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा को भरें। उसके बाद समबिट कर दें। वहीं, सबमिट करने के बाद आपको स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा। अगर आप चाहे, तो अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कब तक वैलिड रहेगा स्कोरकार्ड
बता दें कि CAT 2024 का रिजल्ट एक साल का वैध माना जाएगा यानी आज जो रिजल्ट जारी होगा उसके आधार पर आप दिसंबर 2025 तक नामाकंन करा सकते हैं। गौतरतलब है कि सीएटी की परीक्षा में उम्मीदवारों को सही उत्तर के लिए तीन अंक दिए जाते हैं। वहीं, गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटे जाते हैं। सीधे शब्दों में कहे तो निगेटिव मार्किंग है। हालांकि, अगर कोई उम्मीदवार कोई प्रशन को अटेम्पट नहीं करता है, तो उसमें कोई अकं नहीं काटे जाते हैं।
Leave a comment