"युद्ध में कूदे तो खैर नहीं", ईरान का ट्रंप-मुनीर के लंच पर फुटा गुस्सा, पाक को दी चेतावनी

Trump-Muneer lunch: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के बीच व्हाइट हाउस में हुई हालिया लंच बैठक ने अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में हलचल मचा दी है। इस मुलाकात पर ईरान ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पाक को चेतावनी दी कि यदि वह इजरायल-ईरान युद्ध में अमेरिका का साथ देता है। तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
 
पूरा मामला और मुलाकात का महत्व
18 जून 2025 को व्हाइट हाउस में ट्रंप ने मुनीर को लंच के लिए आमंत्रित किया था। इस मुलाकात में ईरान-इजरायल युद्ध, क्षेत्रीय स्थिरता और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। ट्रंप ने कहा "पाकिस्तान ईरान को अच्छी तरह जानता है और वहां की स्थिति से खुश नहीं है।" इस बयान ने ईरान को संदेह के घेरे में ला दिया। जिसे लगा कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ मिलकर उसकी खिलाफत कोई योजना बना रहा है।
 
ईरान की चेतावनी
ईरान के सीनियर राजनयिक मोहम्मद जावेद हुसैनी ने कहा "पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है। और हम उम्मीद करते हैं कि वह हमारा साथ देगा। अगर वह इस युद्ध में अमेरिका के साथ कूदता है। तो उसे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।" ईरान ने यह भी आशंका जताई कि अमेरिका पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों और हवाई क्षेत्र का उपयोग ईरान के खिलाफ कर सकता है।
 
पाकिस्तान की स्थिति
पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर इजरायल के हमलों की निंदा की और ईरान के साथ एकजुटता जताई है। लेकिन मुनीर की ट्रंप से मुलाकात ने इस्लामाबाद की मंशा पर सवाल उठाए हैं। पाकिस्तान की आर्थिक संकट और अमेरिका से सैन्य सहायता की उम्मीद के चलते दबाव में है। कुछ का कहना है कि ट्रंप ने पाकिस्तान को उन्नत हथियार और आर्थिक मदद का लालच दिया है। बशर्ते की वह चीन और रूस से दूरी बनाए।
 

Leave a comment