
Dhinrendra Shashtri Statment On Sambhal Violence: संभल में हुई हिंसा के बाद राजनेताओं की ओर से बयानबाजी जारी है। इसी बीच कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने भी भड़काऊ बयान दे दिया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अभी वह 20 फीसदी हैं, तो पत्थरबाजी कर रहे हैं। 50 फीसदी हो गए तो बेटियों को उठा ले जाएंगे। साथ ही उन्होंने हिन्दुओं से एकजुट होने की अपील की है।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अभी हमारा फोक्स हिन्दू एकता पर है। उन्होंने कहा कि संभल के उपद्रवियों को जेलर के हाथ में सौंपने की आवश्यकता है। बाबा ने कहा कि देश में 100 करोड़ हिन्दू हैं। एक करोड़ को सड़क पर आना चाहिए, नहीं तो वह आने वाले समय में घर पर कब्जा कर लेंगे।
जाती का भेदभाव मिटाएं
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि जाती का भेदभाव मिटाने के लिए "हिन्दू एकता यात्रा" निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत को बांग्लादेश नहीं बनाना चाहते हो, तो जात-पात से ऊपर उठो। उनकी यात्रा में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी शामिल हुए। वही्ं, बाबा बागेश्वर की यह यात्रा 29 नवंबर को समाप्त होगी। उनकी यात्री में भारी भीड़ उमड़ रही है। बता दें कि वह हिन्दू एकता यात्रा अपने आश्रम से ओरछा के राम राजा दरबार तक निकाल रहे हैं।
संभल की घटना को जानें
दरअसल जिला अदालत के आदेश पर स्थानीय प्रशासन 24 नवंबर को संभल की जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंचे थे। हालांकि, सर्वेक्षण टीम सुबह सात बजे ही पहुंच गई और सर्वे शांतिपूर्वक किया जा रहा था। इसी बीच कुछ उन्मादी भीड़ ने पुलिस-प्रशासन की टीम हमला कर दिया था। साथ ही गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए कई पत्थरबाजों तो गिरफ्तार किया है। साथ ही संभल के सांसद जियाउररहमान बर्क पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही वहां के विधायक पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
Leave a comment