मच्छर ही करेंगे मच्छरों का सफाया, वैज्ञानिकों ने ढूंढा नायाब तरीका

मच्छर ही करेंगे मच्छरों का सफाया, वैज्ञानिकों ने ढूंढा नायाब तरीका

नई दिल्ली: मानसून के आते ही लोगों को सुहाने मौसम के साथ कई खतरनाक बीमारियों का भी सामना करना पड़ता हैं। बारिश के मौसम में होने वाले खतरनाक बीमारियों के लिस्ट में पहला नंबर डेंगू और दूसरा नंबर चिकनगुनिया का आता है। इन दोनों बीमारियों से लोगों बेहद परेशान हो जाते हैं क्योंकि ये बीमारियां ज्यादा बच्चों को अपना शिकार बनाती है। लेकिन अब आपको जल्द ही इस बीमारी से मुक्ती मिलने वाली है। दरअसल वैज्ञानिकों ने अब एक ऐसा खास मच्छर तैयार किया है। जिससे डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का सफाया हो सकेगा।

बता दें कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने एक ऐसे मादा मच्छर को तैयार किया है, जिनसे पैदा होने वाले लार्वा में इनके वायरस नहीं होंगे। आईसीएमआर-वीसीआरसी के डायरेक्टर का कहना है कि वैज्ञानिकों द्वारा एक खास तरह की मादा मच्छर को छोड़ा जाएगा जो नर मच्छरों के संपर्क में आकर ऐसा लार्वा पैदा करेंगी जिससे डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी का नामों निशान तक नहीं रहेगा।उन्होंने बताया कि हमने मच्छर और अंडे तैयार कर लिए है,जिन्हें हम कभी भी छोड़ सकते है। वैज्ञानिकों ने एडीज एप्टिज की दो प्रजातियों को विकसित किया है। भारत सरकार के द्वारा इस साल डेंगू से निपटने के लिए बायोटेक्नोलॉजी विभाग के टीएचएसटीआई ने डीएनडीआई के साथ समझौता किया है।

भारत सरकार द्वारा किए गए इस समझौते के तहत आने वाले पांच साल में डेंगू की प्रभावशाली दवा को विकसित किया जाएगा। हालांकि डेंगू से लड़ने के लिए कोई दवा नहीं बनाई गई है। बता दें कि इस बीमारी से ग्रसित मरीजको बुखार,बेचैनी,उल्टी और शरीर में दर्द जैसी शिकायत आने लगती है। इसके अलावा मरीज का ब्लड प्लेटलेट्स तेजी से कम होने लगता है। इस बीमारी में कई बार अंदरूनी ब्लीडिंगहोने लगती है जिस कारण शरीर के अंग काम करना बंद कर देते है और कई मामलों में मरीजों की मौत तक हो जाती है।

Leave a comment