ICICI ने कि सेविंग अकाउंट को लेकर बड़ी घोषणा, मिनिमम बैलेंस में 5 गुना बढ़ोतरी

ICICI bank Savings Account: आईसीआईसीआई बैंक ने सेविंग अकाउंट को लेकर नए नियम जारी किए हैं। बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट्स के लिए मिनिमम एवरेज अकाउंट में भारी बढ़ोतरी की है। सेविंग अकाउंट में रखने वाली न्यूनतम नतम राशि को 5 गुना तक बढ़ा दिया है। मिनिमम बैलेंस में बढ़ोतरी शहर से लेकर गांव तक के कस्टमर्स के लिए जारी किया गया है।
पहले कितना था ये अकाउंट?
बैंक ने इस नियम को जारी करते हुए कहा कि प्राइवेट सेक्टर लेंडर ICICI बैंक के बचत खाते में अब मिनिमम बैलेंस 50 हजार रुपए रखना होगा। ये नियम 1 अगस्त 2025 से प्रभावी मानाे जाएंगे। पहले ये अमाउंट 10 हजार रुपये था। अगर आप अपने सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं बनाए रखते हैं तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है।
शहरी इलाके में अब कम से कम 50 हजार, अर्द्ध-शहरी इलाकों में 25 हजार और ग्रामीण क्षेत्र वाले सेविंग अकाउंट में कम से कम ₹10 हजार मेंटेन करना होगा। पहले मेट्रो और शहरी इलाकों वाले सेविंग अकाउंट में कम से कम औसतन 10 हजार रुपये बनाए रखने की जरूरत थी। इस फैसले के साथ अब घरेलू बैंकों में सबसे ज्यादा मिनिमम अकाउंट बैलेंस (MAB) ICICI बैंक का है।
लग सकता है जुर्माना
बैंक अपने डेली खर्च और निवेशों को पूरा करने के लिए न्यूनतम शेष राशि की जरूरत लागू करते हैं, और अगर कोई कस्टमर न्यूनतम शेष राशि (minimum amount) बनाए नहीं रखता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है। बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे अपने अकाउंट की जांच करें और बैंक के नियम का पालन करें।
Leave a comment