
Hardik Pandya Top ICC Ranking: हाल ही में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में हराया है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने 3-1 से टी20 सीरीज जीती है। इस सीरीज के दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने इतिहास रचा है। चाहे वह संजू सैमसन हो या तिलक वर्मा हों। इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। जिसका इनाम अब उन्हें मिला है।
रैंकिंग में टॉप पर हार्दिक पांड्या
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में हार्दिका पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया था। अब शानदार प्रदर्शन का इनाम उनको मिला है। बता दें कि आईसीसी ने टी20 की लेटेस्ट रैंकिंग जारी की है। वहीं, ऑलराउंडर की सूची में हार्दिक पांड्या ने फिर से शीर्ष पर स्थान बना लिया है। आईसीसी की तरफ जारी रैंकिंग के मुताबिक, हार्दिक पांड्या 244 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर एक पर काबिज हैं। वहीं, नेपाल के दिपेद्र सिंह दूसरे स्थान पर हैं।
तिलक वर्मा को भी मिला इनाम
इसके अलावा युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी शतकीय पारी का इनाम मिला है। बता दें कि आईसीसी की तरफ से जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार, तिलक वर्मा 806 रेटिंग प्वाइंट के तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में 280 रन बनाए थे। जिसमें दो शतक शामिल था। वहीं, बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड नंबर एक पर बन हुए हैं। उनके 855 रेटिंग प्वाइंट है।
अर्शदीप सिंह भी टॉप 10 में
वहीं, युवा भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी साउथ अफ्रीका में अपनी छाप छोड़ी थी। बता दें कि, टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में अर्शदीप सिंह को तीन स्थान का फायदा हुआ है। वह अब 9वें स्थान पर आ गए हैं। उनके 656 रेटिंग प्वाइंट है। वहीं, नंबर एक स्थान पर इंग्लैंड के आदिल राशिद ने कब्जा कर रखा है। वह 701 रेटिंग प्वाइंट के साथ टी20 के नंबर एक गेंदबाज हैं। इसके अलावा 696 रेटिंग प्वाइंट के साथ श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा तीसरे स्थान पर हैं।
Leave a comment