
ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपनी ताजा रैंकिंग जारी की है। इसमें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में घातक गेंदबाजी का फायदा मिला है। बुधवार को ICCकी तरफ से जारी की गई ताजा रैंकिंग में युवा गेंदबाज ने शीर्ष 10 में जगह बना ली है। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या को ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में तगड़ा फायदा पहुंचा है। अब हार्दिक की नजरें दुनिया का नंबर एक ऑलराउंडर बनने के साथ रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
युवा गेंदबाज ने लगाई लंबी छलांग
रविवार 6 अक्तूबर को ग्वालियर में खेले गए पहले मुकाबले में 25 वर्षीय गेंदबाज ने कुल 3 विकेट चटकाए थे। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत ही भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराने में कामयाबी हासिल की थी। अब उन्हें इस दमदार प्रदर्शन का फायदा मिला है। वह आठ स्थानों के फायदे के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। आपको बता दें, इससे पहले वह 16वें स्थान पर थे।
हार्दिक को हुआ 4 स्थान का फायदा
ICC की ताजा टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में हार्दिक पांड्या ने 4 स्थानों की छलांग लगाई है। इसके साथ अब हार्दिक 216 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। फिलहाल इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टन पहले पायदान पर बने हुए हैं। इसके अलावा दूसरे नंबर पर नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी मौजूद हैं। इसके अलावा हार्दिक से पीछे चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोयनिस बने हुए हैं।
पहले स्थान पर पहुंचे जडेजा
बांग्लादेश के साथ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया था। जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करके दिखाया था। जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में पहले नंबर पर बने हुए हैं। जडेजा के पास 468 रेटिंग पॉइंट्स हैं। इसके अलावा आर अश्विन 358 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं
Leave a comment