ICC Champions Trophy 2025: इंग्लैंड का हाल बेहाल, चैंपियंन ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा; बांग्लादेश पर भी संकट

ICC Champions Trophy 2025: इंग्लैंड का हाल बेहाल, चैंपियंन ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा; बांग्लादेश पर भी संकट

नई दिल्ली: विश्व कप में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में  अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं इंग्लैंड की टीम विश्व कप से बाहर हो गई है। साथ ही इंग्लैंड की टीम पर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

साल 2025 में पाकिस्तान में चैंपियन ट्रॉफी होने वाली है। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेगी। वहीं पाकिस्तान की होस्ट होने की वजह से पहले ही क्वालिफाई कर चुका है। साथ ही विश्व कप की अंक तालिका में टॉप सात टीमें हिस्सा लेगी। वहीं भारत ने भी क्वालिफाई कर लिया है। अंकतालिका में भारत ने नंबर-1 के स्थान पर मौजूद है। वहीं इंग्लैंड की 10 स्थान पर मौजूद है। अगर अंक तालिका की ऐसी स्थिति बनी रही। तो इंग्लैंड की टीम बाहर हो जाएगी। ऐसा ही हाल कुछ बांग्लादेश का भी है। अंक तालिका में नंबर-9 के स्थान पर मौजूद है। अगर अंक तालिका की ऐसी स्थिति बनी रही तो इंग्लैंड के साथ-साथ बांग्लादेश की टीम बाहर हो गया है।

2025 में होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज

आपको बता दें कि 2025 से एक बार चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के दो सत्र 2025 और 2029 में आयोजित किए जाने का फैसला किया था।  दोनों टीमों के पास विश्व कप में सिर्फ 3 मैच बचे हुए है।  अगर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है। तो उन्हें किसी तरह से अंतिम सात में अपनी जगह बनानी होगी। जोकि कभी मुश्किल लग रहा है।

Leave a comment