
Pakistani Cricketer Use Derogetory Language: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल यानी 2025 में पाकिस्तान में खेला जाना है लेकिन बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है। जिसके बाद पाकिस्तान बुरी तरह से भारत पर भड़का हुआ है। बता दें कि, पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा न लेने की धमकी दे रहा है।
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने सारी हदें पार कर दी है। बता दें कि, उन्होंने बीसीसीआई के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि बीसीसीआई ये चूड़ियां अपने दोनों हाथों में पहन लो। वह इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने बीसीसीआई को झूठा और घटिया तक कह दिया।
पाकिस्तान दे रहा धमकी
बता दें कि बीसीसीआई के पाकिस्तान न जाने के फैसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड गीदड़भभकी दे रहा है। पाकिस्तान टूर्नामेंट में भाग ने लेने की धमकी दे रहा है। साथ आईसीसी को राजस्व का नुकसान होने की बात कह रहा है। वहीं, आईसीसी यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बीसीसीआई को ईमेल किया है। जिसमें पाकिस्तान नहीं जाने के कारण को पूछा गया है। साथ ही आईसीसी सभी टीमों से बातचीत कर रही है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बैकअप प्लान के तहत चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन साउथ अफ्रीका में भी कराया जा सकता है।
कब है चैंपियन ट्रॉफी?
बता दें कि, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल यानी 2025 में 9 फरवरी से होना है। वहीं, चैंपियन ट्रॉफी 9 मार्च तक चलेगा। जिसमें 10 मार्च फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे होगा। गौरतलब है कि, आगामी चैंपियंसट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होने जा रहा है। बता दें कि 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान को किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी सौंपी गई है। इस टूर्नामेंट में टॉप 8 टीमें हिस्सा लेगी
Leave a comment