
ICC Decisions On Champion T rophy: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पीसीबी और बीसीसीआई के बीच गतिरोध खत्म होता नजर आ रहा है। बता दें कि आईसीसी यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट फैंस को जहां खुशी हाथ लगी है, वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को झटका
बता दें कि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाईब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद भारतीय टीम अपने सारे मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। इस बात की जानकारी आईसीसी ने अपने वेबसाइट पर शेयर की है। साथ ही 2027 तक आईसीसी के सारे इवेंट भारत-पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल के तहत ही खेलेगी। यह नियम आने वाले सारे आईसीसी टूर्नामेंट पर लागू होगा।
2027 तक लागू हुआ हाईब्रिड मॉडल
आईसीसी ने बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के साथ और भी टूर्नामेंट्स हैं जो हाइब्रिड मॉडल से होंगे। वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 भी इसी मॉडल से होगा। इसका आयोजन भारत में होना है। लिहाजा पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब भारत खेलने के लिए नहीं आएगी। मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होना है। यह टूर्नामेंट भी अब हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा।
भारत ने पाकिस्तान जाने से किया था मना
बता दें कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। अगले साल फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाना है। वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। जिसके बाद पीसीबी भड़क गया था और आईसीसी का चक्कर लगा रहा था। वहीं, भारत अपने सारे मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलने की मांग कर रहा था। अब आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल पर मुहर लगा दी है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है।
Leave a comment