‘बहुत डरा हुआ हूं’...जान से मारने की धमकी के बीच Honey Singh ने मांगी पुलिस से सुरक्षा

‘बहुत डरा हुआ हूं’...जान से मारने की धमकी के बीच Honey Singh ने मांगी पुलिस से सुरक्षा

Honey Singh Death Threat: फेमस सिंगर और रैपर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने सिंगर को धमकी भरा वॉइस नोट भेजा, जिसके बाद हनी सिंह ने दिल्ली पुलिस से मदद मांगी है।  उन्होंने दिल्ली पुलिस से कहा कि उन्हें मौत का डर है और उन्हें सुरक्षा की जरूरत है।

मीडिया से की बातचीत

मीडिया से बात करते हुए हनी सिंह ने सारी बात बताई। उन्होंने कहा कि, मैं अमेरिका में था और मेरे मैनेजर को कॉल आई है धमकी की। मुझे भी जान से मारने की धमकी दी गई। मैं पुलिस कमिश्नर से मिला हूं और मैंने अपनी शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि वो जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि शायद स्पेशल सेल इसको देखेंगे। मेरे पास जो भी जानकारी थी, मैंने उनको दे दी। उन्होंने डिटेल में सारी चीजें नोट की। जब तक जांच चलेगी, तब तक उन्होंने कहा कि ज्यादा कुछ ना बताऊं।

डर लगता है मौत से

हनी सिहं का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो काफी डरे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में वो कहते हुए दिख रहे हैं, कि मेरे साथ ये पहली बार हुआ है जिंदगी में। लोगों ने हमेशा बहुत प्यार दिया है और पहली बार ऐसा कुछ थ्रेट आया है। बहुत डरा हुआ हूं। पूरा परिवार डरा हुआ है। मौत से किसको डर नहीं लगता। मुझे जिंदगी में एक ही चीज से डर लगता था, सिर्फ मौत से।

सलमान खान को भी मिली थी धमकी

बताते चलें,  पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत में गोल्डी बरार मुख्य आरोपी है और उसने कुछ महीने पहले सलमान खान को भी धमकी भरा ईमेल भेजा था, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं, अब हनी सिंह को धमकी भरा कॉल आया है। जिससे उनका पूरा परिवार डरा हुआ है।

Leave a comment