हिमाचल प्रदेश में गाय-भैंस के दूध के दाम में भारी इजाफा, CM सूक्खू ने पेश किया बजट

हिमाचल प्रदेश में गाय-भैंस के दूध के दाम में भारी इजाफा, CM सूक्खू ने पेश किया बजट

Himachal Pradesh Budget 2025-26: हिमाचल प्रदेश सरकार ने साल 2025-26 के लिए विधानसभा में बजट पेश कर दिया है। इस बजट में कई क्षेत्रों के लिए घोषणाएं की गई हैं। वहीं अब सूबे में गाय और भैंस के दूध की कीमत भी बढ़ जाएगी। बजट में दूध की कीमत में छह-छह रुपये बढ़ाने की घोषणा की गई। पहले जहां गाय का दूध 45 रुपये प्रति लीटर मिलती थी, वहींअब इसकी कीमत 51 रुपये प्रति लीटर हो गई है। साथ ही भैंस के दूध की कीमत 55 रुपये से बढ़कर 61 रुपय प्रति लीटर हो गई है। दूध की कीमत में बढ़ोत्तरी से पशुपालकों को मदद मिलेगी लेकिन ग्राहकों की जेब ढीली होनी तय है। इसके अलावा कच्ची हल्दी उत्पादन करने वाले किसानों को भी सूक्खू सरकार ने उपहार दिया है। कच्ची हल्दी पर अब 90 रुपये प्रति किलो का MSPमिलेगी।

पर्यटन बढ़ाने पर जोर

बजट पेश करने के दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। युवाओं को रोजगार देने व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री पर्यटन स्टार्टअप योजना शुरू होगी।  इसके तहत जनजातीय क्षेत्रों में होटल व होमस्टे बनाने के लिए बैंक से लिए लोन पर सरकार बया में पांच प्रतिशत छूट देगी। जबकि गैर जनजातीय क्षेत्रों में यह छूट चार प्रतिशत होगी। चांशल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही प्राकृतिक मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये किया है। प्राकृतिक गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये किया गया। हमीरपुर में स्पाइस पार्क बनेगा। हल्दी उगाने पर 10 क्विंटल पर सरकार 90 हजार रुपये देगी ।

सीएम सूक्खू ने क्या कहा?

बजट पेश करने से पहले सीएम सूक्शू ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, आज हिमाचल प्रदेश का स्वर्णिम बजट प्रस्तुत कर रहा हूँ। यह आत्मनिर्भर प्रदेश की संकल्पना को साकार करने वाला होगा और प्रदेश की प्रगति को गति देगा। सवा साल में हमारी सरकार ने जनता के विश्वास को पुनः स्थापित किया है और विकास के नए प्रतिमान गढ़े हैं। जनता के सहयोग और आशीर्वाद से हम हिमाचल को आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाएंगे।“

Leave a comment