HSSC बोर्ड की अनोखी पहल

HSSC बोर्ड की अनोखी पहल

HSSC बोर्ड ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है जिसमें तीन दिन तक चलने वाली परीक्षा में पारदर्शिता के लिए पहली बार अभ्यर्थियों के चेहरे की पहचान की जाएगी।

क्लर्कों के 4858 पदों के लिए 21 सितंबर से शुरू हो रही लिखित परीक्षा के लिए हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग नया प्रयोग करने जा रहा है। तीन दिन तक चलने वाली परीक्षा में पारदर्शिता के लिए पहली बार अभ्यर्थियों के चेहरे की पहचान की जाएगी। इसके अलावा उंगली बायोमेट्रिकऔर एडमिट कार्ड  का QR CODE भी स्केनकिया जाएगा। इसका फायदा ये होगा कि जिस परीक्षार्थी का एडमिट कार्डहै, वो हीं इस परीक्षा में बैठ सकेगा।

आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती ने कहा कि इसप्रक्रिया के साथ-साथ उम्मीदवार को अपने साथ परीक्षा केंद्र में दो पासपोर्ट साइज के फोटो भी लाने होंगे। वही परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कमरे में सीसीटीवीलगाए गए हैं जिससे हर कमरे में चल रही गतिविधि आयोग के मुख्यालय पर बने कंट्रोल रूम में देखी जा सकेगी। परीक्षा के दौरान प्रत्येक उम्मीदवार की वीडियोग्राफी की जाएगीऔर आयोग की टीमों के साथ साथ पुलिस भी सभी विद्यार्थियों की तलाशी लेगी।

आपको बता दें कि हरियाणा प्रदेश में 21 से 23 सितंबर तक कुल 27 शहरों में ये परीक्षा होगी। 17 जिला मुख्यालयों और दस उपमंडल में 1059 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 15 लाख 7 हजार युवा परीक्षा देंगे। एक शिफ्ट में करीब तीन लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। पहले दिन एक शिफ्ट में परीक्षा होगी, जबकि 22 और 23 सितंबर को दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Leave a comment