
Jharkhand Train Accident: झारखंड के टाटानगर के पास चक्रधरपुर डिवीजन में राजखरसवान वेस्ट आउटर और बाराबांबू के बीच चक्रधरपुर के पास सुबह करीब 3:45 बजे ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। साथ ही कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही ARME स्टाफ और ADRM CKP के साथ मौके पर मौजूद हैं। रेलवे मेडिकल टीम ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया है।
जानकारी के मुताबिक, राजखरसवां पश्चिम आउटर और बाराबंबू के बीच एक मालगाड़ी पहले डिरेल हुई थी, जिसके वैगन ट्रैक पर ही थे। वहीं हावड़ा-मुंबई मेल दूसरी ट्रैक से आ रही थी और उन वैगन्स से टकराकर इसके डिब्बे भी पटरी से उतर गए। इस हादसे पर रेलवे हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। टाटानगर में 06572290324, चक्रधरपुर में 06587 238072, राउरकेला में 06612501072, 06612500244 और हावड़ा 9433357920, 03326382217 इन नंबर पर लोगों की जानकारी दी जा रही है।
6 यात्री हुए घायल
पीआरओ चक्रधरपुर मंडल के मुताबिक, ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-मुंबई चक्रधरपुर में पटरी से उतर गई। 6 यात्रियों को चोटें आईं, उनमें से पांच को मामूली चोटें आईं, जिनका मौके पर ही इलाज किया गया। एक यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी की मृत्यु की सूचना नहीं है। यात्रियों के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। चक्रधरपुर स्टेशन पर अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था की गई है।
सुबह करीब 3.39 बजे ट्रेन पटरी से उतरी ट्रेन
झारखंड में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना पर दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर मोहम्मद रेहान ने कहा, "सुबह करीब 3.39 बजे ट्रेन पटरी से उतर गई। इस घटना में कई लोग घायल हुए। घटना का कारण यह है कि डाउनलाइन में एक मालगाड़ी पहले ही पटरी से उतर चुकी थी और हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। अपलाइन प्रभावित हुई है।"
Leave a comment