Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। देश का पहला वोट पड़ने में काफी कम समय बचा है। ऐसे में नेताओं के विवादित बोल का मामला बढ़ते ही जा रहा है। चुनाव आयोग ने अमर्यादित बयानों को लेकर सख्त एक्शन लेने की चेतावनी दी है लेकिन इसका नेताओं पर कुछ असर नहीं पड़ रहा। इसका ताजा उदाहरण पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेता पीयूष पांडा का है। उन्होंने पीएम मोदी को लेकर काफी विवादित बयान दिया है।
दरअसल, पीयूष पांडा ने कहा है कि ‘एक तेली का बेटा राम मंदिर का उद्घाटन और पूजा कैसे कर सकते हैं। नरेंद्र मोदी ने अधूरे राम मंदिर का उद्घाटन करके ईशनिंदा की है। ऐसा मैं नहीं बल्कि शंकराचार्यों ने कहा है। मोदी बहुत अहंकारी हैं। वह तेली समुदाय से हैं और वह मंदिर का उद्घाटन कर रहे हैं, जबकि ब्राह्मणों को आमंत्रित नहीं किया जा रहा है।’उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सुवेंदु अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
पीयूष पांडा का ये वीडियो बीजेपी विधायक और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने शेयर किया है। साथ ही चुनाव आयोग से पीएम मोदी पर जो विवादास्पद टिप्पणी की गई है उस पर संज्ञान लेने और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर ओबीसी समाज के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा, ‘मैं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री हंसराज गंगाराम अहीर जी से आग्रह करना चाहूंगा कि कृपया ओबीसी समाज पर हमले का संज्ञान लें. चुनाव आयोग को आचार संहिता के इस घोर उल्लंघन को लेकर इस नेता को चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने से प्रतिबंधित करना चाहिए।’
दिलीप घोष के भी बिगड़े थे बोल
वहीं इससे पहले भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए विवादित बयान दिया था। दिलीप घोष ने कहा था कि कीर्ति आजाद दीदी का हाथ पकड़कर आए हैं, उनके पैर लड़खड़ा रहे हैं। आजाद को उनके अपने ही उनसे दूर धकेल देंगे। उन्हें इस बात का एहसास भी नहीं होगा कि बंगाल की जनता कब उन्हें खदेड़ देगी। दिलीप घोष ने आगे कहा कि बंगाल को अपना भतीजा चाहिए। मुख्यमंत्री ने गोवा जाकर कहा, 'मैं गोवा की बेटी हूं' और त्रिपुरा में कहा, 'मैं त्रिपुरा की बेटी हूं।' दरअसल, पहले उन्हें यह तय करना चाहिए कि उनके पिता कौन हैं? किसी की भी बेटी होना ठीक नहीं है।
Leave a comment