
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक ऑटो ड्राइवर की गिरफ्तारी तो सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के कारण हुई लेकिन जांच जब आगे बढ़ी तो पुलिस आरोपी के मोबाइल को देखकर सन्न रह गई। दरअसल, ऑटो ड्राइवर इमरान ने पिछले दो सालों में 23 लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाया। इमरान के मोबाइल में दर्जनों लड़कियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो और तस्वीरे मिली है। हिंदू संगठनों की माने तो इमरान अपनी पहचान बदल कर हिंदू लड़कियों को निशाना बना रहा था। हालांकि, पुलिस इस मामले की अब गहनता से जांच कर रही है। आरोपी इमरान के मोबाइल फोन को साइबर मुख्यालय भेजा गया है।
ऐसे खुला मामला
इमरान से ईद के दिन सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया था। जिसमें वो हिंदुओं से ईद पर घर से बाहर न निकलने की बोल रहा है। इसके बाद पुलिस ने जब उसके मोबाइल फोन की जांच की तो सब सन्न रह गए। मोबाइल से लड़कियों और महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो मिले। जानकारी के अनुसार, इन वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से इमरान उन्हें ब्लैकमेल करता था। जब इस मामले की जानकारी शहर में फैली तो हिंदुवादी सगंठनों ने शनिवार को भरतपुर गेट चौकी पर देर रात जमकर बवाल काटा। जिसके बाद रविवार को पुलिस ने इमरान को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इस केस को मजबूत करने के लिए इमरान के मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट को साइबर मुख्यालय भेज दिया गया है।
दो साल में 23 गर्लफ्रेंड
आरोपी इमरान के मोबाइल में लड़कियां और शादीशुदा महिलाओं के दर्जनों वीडियो और फोटो मिले हैं। वहीं, इमरान के वाट्सएप डीपी पर लिखा है कि कुछ लोगों की इतनी उम्र नहीं होती, जितनी मेरी गर्लफ्रेंड हैं।मेरी 23 गर्लफ्रेड हैं वह भी दो साल में। सोशल मीडिया के एक पोस्ट में लिखा है कि वैसे तो मुझे 50 गर्लफ्रेंड पटानी थीं। इमरान पर आरोप है कि वो अपना हिंदू पहचान बताकर हिंदू महिलाओं को निशाना बनाता था। अब पुलिस ने इमरान के सोशल मीडिया के पिछले दो-तीन सालों का इतिहास मांगा है। इमरान वाटसअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि कई स्थानों पर एक्टिव था। जानकारी के अनुसार, अधिकत्तर महिलाओं को उसने सोशल मीडिया के माध्यम से ही निशाना बनाया था।
पुलिस ने क्या कहा?
सीओ सिटी मथुरा भूषण वर्माने इस पूरे प्रकरण को लेकर कहा, “पुलिस आरोपी के मोबाइल को उसके खिलाफ इस्तेमाल करने की रणनीति बना चुकी है। इसके लिए मोबाइल से उसका पूरा इतिहास निकालने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी ने जिन पीड़िताओं के साथ गलत किया है, उनके घर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए समझाया जाएगा। ताकि आरोपी युवक के खिलाफ मजबूत केस तैयार हो और वह जेल से बाहर न आ सके।“
Leave a comment