Himachal News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के बाद अल्पमत में चल रही सुक्खू सरकार चंद दिनों की मेहमान है। पूरी तरह वेंटिलेटर पर आ चुकी ये सरकार अंतिम सांस ले रही है। जनता की चिंता छोड़ कांग्रेसी नेता कुर्सी के अंतर्कलह में उलझे हुए हैं। 15माह में एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है। बेरोजगार रोजगार और महिलाएं 1500रुपये मिलने की राह देख रही हैं।
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी पूरी ताकत विकास के बजाय सरकार बचाने में लगा रखी है। यह बात जयराम ठाकुर ने सोमवार को मंडी के भीमाकाली मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान सत्ता प्राप्ति के लिए कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से कई बड़े वादे किए थे। अब उन्हें पूरा करने से कन्नी काट रहे हैं। मुख्यमंत्री सुक्खू सत्ता में आने के बाद खजाना खाली होने का रोना रो रहे हैं, जबकि आए दिन अपने चहेतों को मलाई बांट रहे हैं।
जल्द भाजपा की सरकार बनेगी- जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेसी हमसे पूछते थे कि राज्यसभा में प्रत्याशी तो उतार दिया मगर जीतेंगे कैसे। अब पूछ रहे हैं कि भाजपा प्रदेश में सरकार बनाने के लिए बहुमत कहां से लाएगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा के उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी बहुमत हासिल करेगी और उसी के दम पर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी, उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 400पार के नारे को पूरा करने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करें।
Leave a comment