Himachal Corona: कोरोना की रोकथाम के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन चाएगी हिमाचल सरकार

Himachal Corona: कोरोना की रोकथाम के लिए  डोर-टू-डोर कैंपेन चाएगी हिमाचल सरकार

शिमला:  हिमाचल में कोरोना को देखते हे राज्य सरकार बड़ा फैसला किया है. हिमाचल प्रदेश की सरकार 25 नवंबर से 27 दिसंबर के बीच COVID-19, तपेदिक, कुष्ठ, शुगर और उच्च रक्तचाप के रोगियों की पहचान करने के लिए डोर-टू-डोर सर्वेक्षण करेगी. इसके लिए सरकार ने 800 टीमों का गठन किया गया है, प्रत्येक टीम में 2 सदस्य होंगे

ये सभी टीमें लोगों के घर-घर जाकर कोरोना मरीजों की पहचान करेंगी. अभियान का शुभारंभ 24 नवंबर को शिमला के रिज मैदान से होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. वहीं कोरोना को देखते हुए सरकार ने शिमला में जिला प्रशासन के अगले आदेश तक रविवार को दुकानें बाजार बंद रखने के आदेश के बाद बाजार बंद हैं.

इसके साथ ही शिमला में किराने का सामान, दूध, फल, सब्जियां, मांस, दवाइयां और रेस्तरां बेचने वाली दुकानें छूट जाएगी. इससे पहले राज्य सरकार ने कोविड​​-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, शिमला जिला प्रशासन सामाजिक,शैक्षणिक,खेल,धार्मिक और अन्य प्रकार की सभाओं के लिए दिशानिर्देश जारी करता है.

आपको बता दें कि हिमाचल में पिछले 24 घंटों में 915 नए मामले सामने आए है. शिमला में कोरोना के 290 नए मामले आए है. वहीं 18 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. वहीं राज्य में 509 में लोगों की मौत हो गई है.

Leave a comment