HPBOSE 12th Result Out: हिमाचल बोर्ड 12वीं का परिणाम जारी 83.16% छात्र हुए पास

HPBOSE 12th Result Out: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने आज, 17 मई 2025 को कक्षा 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस वर्ष, कुल 83.16% छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में सुधार आया है। छात्र अपना अंक आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जा कर देख सकतें हैं। इस साल, ऊना जिले की महक ने 98.8% अंकों लाकर कक्षा 12वीं की परीक्षा में पहला स्थाम हासिल प्राप्त कर पूरे राज्य में टॉपर बन गई हैं। विज्ञान, वाणिज्य और कला संकायों में कुल 41 छात्रों ने टॉप 10 मेरिट सूची में हैं। जिनमें 30 छात्राएं शामिल हैं। बोर्ड ने बताया कि इस बार 93,000 से अधिक छात्रों ने परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 75,862 ने पास किया है।। पास प्रतिशत में 2024 के 73.76% की तुलना में 9.4% की बढोतरी हुई है।
परिणाम कैसे चेक करें?
-
छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं।
-
वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
-
होमपेज पर ‘रिजल्ट’ सेक्शन में ‘HPBOSE 12th Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
-
रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण को डालें जिसके बाद।
-
परिणाम स्क्रीन पर दिखने लगेगा, जिसका आप डाउनलोड और प्रिंट कापी भी निकाल सकते हैं।
री-चेकिंग और कम्पार्टमेंट
जो छात्र अपने अंकों से खुश नहीं हैं, वे री-चेकिंग या री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। री-चेकिंग के लिए 400 रुपये और री-इवैल्यूएशन के लिए 500 रुपये शुल्क है। आवेदन की अंतिम तिथि परिणाम घोषणा के 15 से 30 दिनों के भीतर है। और जो छात्र एक या एक से अधिक विषयों में फेल हो गए हैं, वे जुलाई 2025 में होने वाली कम्पार्टमेंट परीक्षा में बैठें सकते हैं।
Leave a comment