क्या आप भी कर रहे हैं रोजमर्रा की जिंदगी में इन 48 दवाओं का सेवन, तुरंत करें बंद, नतीजे होंगे गंभीर

क्या आप भी कर रहे हैं रोजमर्रा की जिंदगी में इन 48 दवाओं का सेवन, तुरंत करें बंद, नतीजे होंगे गंभीर

Medicines fail: पिछले कुछ महीनों से दवाओं को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी है। जिसमें कुछ को बैन भी किया जा चुका है। ऐसे में फिर से कुछ दवाओं का नाम सामने आया है जिसमें रोजमर्रा की 48 दवाईयां शामिल है। अगर आप भी इन दवाइयों का सेवन कर रहे है तो उसे तुंरत बंद कर दें, नहीं तो सेहत के लिए काफी ज्यादा हानिकारक हो सकती है।

दरअसल देश में 48 दवाओं के सैंपल के स्टैण्डर्ड टेस्ट में फैल होने से जनता में चिंता का माहौल बना हुआ है। इन दवाओं में कुछ ऐसी दवाएं भी शामिल हैं। जिनका इस्तेमाल गंभीर रोगों के उपचार के लिए भी किया जाता है। ये बड़ा खुलासा सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ) ने अपनी एक जांच रिपोर्ट में किया है।

सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ) की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में उत्तराखंड में बनी 14 दवाएं शामिल हैं। वहीं कर्नाटक की 4, हिमाचल प्रदेल की 13,महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली की 2-2 दवाएं शामिल हैं। साथ ही गुजरात,सिक्किम, जम्मू की भी 1-1 दवा शामिल है। सीडीएससीओ कि तरफ से बीते महीने 1497 दवाओं के सैंपल के टेस्ट किए गए थे जिनमे से कुल 48 दवाएं ऑर्गेनाइजेशन के मामको पर खरी नहीं उतर पाई हैं। 

सीडीएससीओ(CDSCO) कि रिपोर्ट में शामिल दवाओं के मान बताते हुए कह इनमें से कुछ ऐसी दवाईयां हैं जिनहे लोग ज्यादातर इस्तेमाल करते हैं। इन में से कुछ के नाम इस प्रकार हैं लाइकोपेन मिनरल सिरप, फोलिक एसिड इंजेक्शन, विटामिन सी इंजेक्शन, अल्बेंडाजोल, अलसिफ्लोक्स, कौशिक डोक-500, निकोटिनमाइड इंजेक्शन, एमोक्सनोल प्लस इन सभी दवाओं का इल्तेमाल विटामिन की कमी को पूरा करने में कारगर से लेकर हाई बीपी को कंट्रोल करने, एलर्जी रोकने,एसिड कंट्रोल और फंगल इंफेक्शन को खत्म करने और उपचार करने में इस्तेमाल की जाती हैं। इन दवाओं के साथ ही एक नामी कंपनी का टूथपेस्ट भी शामिल है। इस टूथपेस्ट का इस्तेमाल लोग बड़ी संख्या में करते हैं।  

Leave a comment