
नई दिल्ली: मंकीपॉक्स वायरस ने दुनियाभर के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी रविवार के दिन मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति पाया गाया है। जिसके बाद पूरे भारत में इस खतरनाक बीमारी की संख्या तीन से बढ़कर पांच हो चुकी है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया की सरकारों को अलर्ट किया है और इंसानों के सेक्सुअल बिहेवियर को लेकर गाइडलाइंस जारी की है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइंस
बता दें कि, इस बीमारी को लेकर डॉक्टर का कहना है कि जिन लोगों को चेचक का टीका लग चुका है, उन्हें मंकीपॉक्स से ज्यादा खतरा नहीं है। उनका कहा कि चेचक का टीका मंकीपॉक्स को हराने के लिए कारगर है। इसके अलावा उनका कहना है कि भारत में 45साल से ज्यादा उम्र के लोगों ने चेचक का टीका लगवाया हुआ है और यह टीका मंकीपॉक्स से बचाने में मदद करता है। एक समय था जब चेचक से मरने वालो की संख्या 30प्रतिशत थी,वहीं दूसरी ओर मंकीपॉक्स से मरने वालों की संख्या केवल 2से 3प्रतिशत है।
Leave a comment