टैटू बनवाने से पड़ सकता है दिल का दौरा, हो सकते है इन बड़ी बीमारियों का शिकार

टैटू बनवाने से पड़ सकता है दिल का दौरा, हो सकते है इन बड़ी बीमारियों का शिकार

नई दिल्ली: आज के आधुनिक समय में टैटू बनाना लोगों का शौक बन गया है। ज्यादातर लोगों के शरीर पर टैटू बना दिखा जा सकता है। किसी किसी को तो टैटू को इतना शौक हो जाता है कि पूरे शरीर पर टैटू बनवा लेते है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस टैटू बनाने की लत आपको गंभीर बीमारियों के पास ले जाती है। इतना ही नहीं टैटू के कारण आपको दिल का दौरा तक पड़ सकता है।   अब आप सोच रहे होते टैटू से गंभीर बीमारी कैसे हो सकती है। दरअसल शरीर के जिस हिस्से पर टैटू बन होता है उस जगह पर ज्यादा पसीना नहीं आता और और जिससे शरीर के ठंडे होने की क्षमता में कमी आती है और इससे दिल को नुकसान पहुंचता है।

स्किन कैंसर

टैटू बनवाने से सोराइसिस बीमारी के होने का डर रहता है। ऐसे में एक इंसान पर इस्तेमाल की गई सुई का दूसरे इंसान पर इस्तेमाल करने से त्वचा संबंधित रोग, एचआईवी जैसी बीमारियों के होने का खतरा बढ़ सकता है। वहीं इसके अलावा स्किन कैंसर के होने का भी खतरा बढ़ जाता है।

टॉक्सिक इंक्स

टैटू की इंक में कार्सिनोजेनिक नाम का केमिकल मौजूद होते हैं जो गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकते हैं जो गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकते हैं। टैटू बनाने के लिए नीले रंग की स्याही का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें एल्यूमिनियम और कोबाल्ट होता है।जो कि आपकी स्किन के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है।

मांसपेशियों को नुकसान

युवा अपनी स्किन पर शौक से टैटू बनवाते हैं लेकिन उसके बाद होने वाले नुकसान अंजान रहते हैं। वहीं कुछ डिजाइन ऐसे होते हैं जिनमें सुइयों को शरीर में गहराई तक चुभाया जाता है। इसके कारण मांसपेशियों को काफी नुकसान पहुंचता है।

हेपेटाइटिस बी का खतरा

टैटू बनवाने से पहले लोगों को हेपेटाइटिस बी टीका जरूर लगवा लेना चाहिए। किसी स्पेशलिस्ट से ही टैटू बनवाएं। इसके अलावा जिस जगह पर टैटू बनवाएं वहां पर हर दिन एंटीबायोटडक क्रीम लगाएं।

Leave a comment