मानसून की बारिश बच्चों के लिए हो सकती है बेहद खतरनाक, ऐसे करें उनका बचाव

मानसून की बारिश बच्चों के लिए हो सकती है बेहद खतरनाक, ऐसे करें उनका बचाव

नई दिल्ली: मानसून अपने साथ बारिश का सुहाना मौसम ले कर आता हैं,जिसमें लोग अपने-अपने तरीके से इंजॉय करते हैं। आम तौर पर लोग इस मौसम को चाय की चुस्कियों और पकोड़ों के साथ रिमझिम बारिश का लुफ्त उठाते हैं। माना की ये मौसम बेहद सुहाना होता हैं। लेकिन ये बारिश अपने साथ कई तरह की खतरनाक बीमारियों को लेकर आती हैं। इस मौसम में सबसे ज्यादा प्रभावित मासूम बच्चे होते हैं,क्योंकि बच्चों को इस मौसम में भीगना और पानी में खेलना बेहद पसंद होता हैं। ये ही मौसम हैं जिसमें बच्चे सबसे ज्यादा बीमार परते हैं।

बारिश के इस मौसम में बच्चों को सबसे ज्यादा सर्दी,जुखाम,डायरिया जैसी कई बीमारी होने का खतरा होता हैं। इस मौसम में सिरदर्द,बुखार,कब्ज,  स्किन समस्या और भूख ना लगने के लक्षण बच्चों में देखने को मिलते हैं। ऐसी बीमारियों को नजर अंदाज ना करते हुए तुरंत डॉक्टर्स की सलाह लेनी चाहिए। इस मौसम में बारिश का पानी जमा होने से मच्छर पनपते हैं। जिससे सबसे ज्यादा खतरा डेंगू,मलेरिया और चिकनगुनिया का होता हैं। इस के अलावा फ्लू, वायरल फीवर, डायरिया, टायफाइड, हेपेटाइटिस, पीलिया की बीमारियों को भी ज्यादा देखा जाता हैं।इस मौसम में मच्छरों के साथ-साथ मक्खियों की तादाद बढ़ जाती है।

जैसा की आप जानते हैं कि बारिश के बाद जगह-जगह गंदा पानी जमा हो जाता हैं। अब बच्चों को पानी से लगाव होता हैं इसलिए वो माता-पिता के मना करने के बावजूद गंदे पानी में खेलने लगते हैं,जो बीमारियों को निमंत्रण देने का क्षोत बन जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे बीमार ना पड़े तो घर के आस-पास पानी इकट्ठा ना होने दे और साथ ही बच्चों को बाहर का खाना ना खिलाएं। इसके अलावा बच्चें जब भी बाहर जाए तो उन्हें पूरे बाजू के कपड़े पनाकर भेजे ताकि मच्छरों को दावत का मौका ना मिले और बच्चों को गीले कपड़े ना पहनाएं।

इन चीजों का भी रखे खास खयाल

कूलर और गमले में पानी को समय-समय पर बदलते रहें.

सब्जियां, पीने का पानी और फलों को साफ रखें.

घर में मच्छर भगाने वाली दवा का इस्तेमाल करें.

बच्चों को मच्छरदानी में सुलाएं तो बेहतर रहेगा.

Leave a comment