Hathras Stampede: पुलिस ने दर्ज की पहली FIR, 'भोले बाबा' का नहीं है नाम शामिल

Hathras Stampede: पुलिस ने दर्ज की पहली FIR, 'भोले बाबा' का नहीं है नाम शामिल

Hathras Stampede: यूपी के हाथरस में सत्संग के बाद मची भगदड़ में 116 लोगों की मौत हो गई। पुलिस मामले की तेजी से इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। इसी सिलसिले में पुलिस ने पहली एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023की धारा 105, 110, 126 (2), 223 और 238 के तहत भोले बाबा के मुख्य सेवादार कहे जाने वाले देवप्रकाश मधुकर और उस धार्मिक आयोजन के अन्य आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

लेकिन इस FIR में भोले का नाम शामिल नहीं है।ये एफआईआर 2जुलाई 2024 को हाथरस के सिकंगराराऊ थानें में रात करीब 10:18बजे दर्ज हुई। ब्रजेश पांडे नाम के शख्स ने ये एफआईआर दर्ज कराई है। देवप्रकाश मधुकर हाथरस के सिकंदराराऊ में दमदपुरा में रहता है।

टीम का किया गया गठन

वहीं प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक चीज मैं कह सकता हूं कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।  इस मामले की पूरी कड़ाई से जांच की जाएगी। इसके लिए एडीजी आगरा जोन के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया गया है। जिसे 24घंटे के अंदर जांच करके रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देनी है।

सीएम योगी करेंगे हाथरस का दौरा

वहीं दूसरी तरफ, सीएम योगी आदित्यनाथ आज हाथरस जाएंगे और हादसे वाली जगह का दौरा करेंगे। सीएम योगी ने ADG आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये हादसा है या साजिश, सरकार इस पूरे घटनाक्रम की तह में जाकर पता लगाएगी। इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, चाहे वह कोई भी हो। बता दें, यूपी सरकार ने हाथरस हादसे में मृतकों के परिजनों को ₹2-2लाख तथा घायलों को ₹50-50हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।  

Leave a comment