Hathras Stampede: क्या है उस चमत्कारी मिट्टी में जिसकी वजह से श्मशान बना सत्संग? अब तक 121 लोगों ने गंवाई जान

Hathras Stampede: क्या है उस चमत्कारी मिट्टी में जिसकी वजह से श्मशान बना सत्संग? अब तक 121 लोगों ने गंवाई जान

Hathras Satsang Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस के गांव फुलरई में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गई थी। इस भगसड़ में करीब 121 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये  तक का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। वहीं घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। अब जानकारी सामने आ रही है कि ये हादसा मिट्टी की वजह से हुआ है। दरअसल, लोग वहां मौजूद जादुई मिट्टी को इकट्ठा करने की कोशिश में एक-दूसरे को रौंदने लगे और देखते ही देखते भगदड़ मच गई। जिसके बाद ये हादसा हो गया।

बता दे कि इस हादसे की जांच में पता चला है कि बाबा जहां पैर रखते है, उस मिट्टी को भक्त पवित्र मानते हैं। मान्यता है कि उस मिट्टी को घर ले आने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। महिलाएं अपने पल्लू में बांध लेते हैं। सालों से यही परंपरा चली आ रही है। इस चमत्कारी मिट्टी के चक्कर में लोग उमड़े थे और फिर भगदड़ मच गई। वहीं हाथरस दुर्घटना स्थल की जांच कर रहे फोरेंसिक यूनिट के एक सदस्य ने कहा, " यहां से इकट्ठा करने के लिए कोई विशेष चीजें नहीं हैं, यह केवल भक्तों का सामान है जैसे जूते और बैठने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चादरें बस मिली हैं।"

सामने आई ये बड़ी जानकारी

गौरतलब है कि हाथरस भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ में ये पूरा हादसा घटित हुआ है। स्थानीय आयोजकों द्वारा वहां पर भोले बाबा के सत्संग का आयोजन स्थानीय गांवों में किया जाते रहे हैं। स्थानीय भक्तगण उन कार्यक्रमों में भाग लेते रहे हैं। जब सत्संग के प्रवचनकर्ता मंच से उतर रहे थे तो अचानक भक्तों की भीड़ उन्हें छूने के लिए वहां जा रही थी और सेवादारों के द्वारा रोकने पर ये हादसा वहां पर घटित हुआ।

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने भी घटना पर गहराया दुख

अब इस पूरे मामले की जांच के लिए हमने एडिशनल DG आगरा की अध्यक्षता में मंडलायुक्त अलीगढ़ को शामिल करते हुए एक टीम बनाकर उन्हें अविलंब रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने भी इस घटना पर अपना गहरा दुख व्यक्त करते हुए, शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की और गंभीर रूप से घायल नागरिकों के लिए भी 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। राज्य सरकार इस पूरी घटना की तह में जाएगी। "

Leave a comment