Hathras Accident: हाथरस भगदड़ में उजड़े कई परिवार, पीड़ितों का छलका दर्द, सुनाई आपबीती

Hathras Accident:  हाथरस भगदड़ में उजड़े कई परिवार, पीड़ितों का छलका दर्द, सुनाई आपबीती

Hathras Accident: मंगलवार को यूपी के हाथरस में आयोजित सत्संग में मची भगदड़ से बड़ा हादसा हो गया जहां 118 लोगों की मौत हो गई तो वहीं दर्जनों लोग घायल हैं। इस दर्दनाक हादसे में सबसे ज्यादा महिलाओं की मौतें हुई हैं। इस हादसे में किसी ने अपनी मां तो किसी ने अपना बेट खोया है। इस भगदड़ में कमला नाम की एक महिला की 16 साल की बेटी की मौत हो गई।

 उसने बताया, "मैं 20 साल से बाबा के सत्संग में आ रही हूं। मैं अपनी 16 साल की बेटी के साथ सत्संग में शामिल होने गयी थी और दोपहर करीब 2 बजे भगदड़ मच गयी। मैं और मेरी बेटी मामूली रूप से घायल हो गए। वह ठीक थीं लेकिन अस्पताल पहुंचते ही वह बेहोश हो गईं, बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।"

उजड़ा पूरा परिवार

विनोद का भी कुछ ऐसा ही हाल है। इस हादसे में विनोद का पूरा परिवार उजड़ गया। इस भगदड़ में विनोद की पत्नी, मां और 16 साल की बेटी की मौत हो गई। एएनआई से अपनी पीड़ा बताते हुए विनोद ने कहा,"मुझे नहीं मालूम था कि वे तीनों सत्संग में गई हैं, क्योंकि मैं बाहर गया हुआ था। किसी ने मुझे बताया कि सत्संग में भगदड़ मच गई है, जिसके बाद मैं घटनास्थल पर पहुंचा। यहां आने पर पता चला कि मेरी बेटी, मां और पत्नी की मौत हो चुकी है। मुझे तो मेरी मां का शव भी नहीं मिला। मेरा सबकुछ उजड़ गया।"

घायल परिवार ने बताई आपबीती

वहीं बाबा का प्रवचन सुनने अलीगढ़ से एक परिवार आया था। परिवार का एक सदस्य इस हादसे में घायल हो गया। पीड़ित के परिजन हीरा लाल ने बताया,"मेरा पूरा परिवार सत्संग में हिस्सा लेने के लिए बस से यहां आया था. भगदड़ में घायल हुई भाभी को छोड़कर मेरा परिवार के सभी सदस्य ठीक हैं।"

Leave a comment