
HARYANA NEWS: हरियाणा के यमुनानगर के जगाधरी बस स्टैंड के समीप देर रात एक इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में आग लग गई देखते ही देखते ही है आग शोरूम और गोदाम तक पहुंच गई। जिसके चलते लगभग 100के करीब स्कूटी आग की चपेट में आ गई सूचना मिलते ही फायर कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। शुरुआती जांच में यही सामने आ रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी फिलहाल इस आग से भारी भरकम नुकसान सामने आया है।
यमुनानगर के जगाधरी बस स्टैंड के समीप कान्हा इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में अचानक आग लगे और यह आग तब लगी जब मलिक शोरूम बंद कर घर जा चुका था आग का तांडव दूर से ही आग की लपटे दिखाई दे रही थी सूचना मिलते ही फायर कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। आग पर काबू पाने के लिए आधा दर्जन के करीब गाड़ियां पानी की पोषाहार करने में लगा रखी थी। बावजूद उसके आग पर काबू पाना काफी मुश्किल फायर कर्मचारी को शोरूम के अंदर दाखिल होने के लिए पहले शोरूम का कांच तोड़ना पड़ा और फिर अंदर आग की लप्टो में लिपटी कई इलेक्ट्रिक स्कूटी पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन यह आज शोरूम से होते हुए गोदाम तक पहुंच गई थी और ऐसे में दोनों तरफ से ही फायर कर्मचारी आग पर काबू पाने में लगे हुए थे बताया जा रहा है कि शोरूम के अंदर और गोदाम में 100 के करीब इलेक्ट्रिक स्कूटी खड़ी थी जो कि आग की चपेट में आ चुकी है आग लगने से कई स्कूटी तो पूरी तरह से जलकर राख हो गई और जो बच्ची उनके भी प्लास्टिक और सीट आग से पूरी तरह से ज्वेलर्स गई।
100 के करीब स्कूटी जलकरहुई राख
फिलहाल इस घटना के बाद मालिक कुछ भी कहने के हालात में नहीं है जबकि फायर कर्मचारी का कहना है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो सकती है और इस आग से 100 के करीब स्कूटी जलकर राख हुई है फिलहाल आधा दर्जन के करीब गाडियो की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।
Leave a comment