Yamunanagar Murder: 20 साल के युवक की हत्या से हड़कंप, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा

Yamunanagar Murder:  20 साल के युवक की हत्या से हड़कंप, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा

Yamunanagar Murder: जहां आज पूरा देश आजादी की 78वी वर्षगांठ मनाने मे जुटा था। वहीं यमुनानगर के खजूरी रोड पर शादीपुर के पास यमुना धर्म कांटा पर काम करने वाले 20वर्षीय युवक टीनू की देर रात हत्या कर दी गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।  

इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने खजूरी सड़क पर जाम लगा कर जमकर हंगामा किया। पुलिस को सूचना मिलते ही हमीदा पुलिस चौकी प्रभारी पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझने में लगे। मृतक के परिजन जीत राम और सुशील कुमार ने बताया कि की टीनू कश्यप कांटे के पास सुबह लावारिस हालत में बरामद हुआ, उसके सिर पर कोई तेजधार चीज मारी गई है । मृतक की जेब से पैसे व मोबाइल भी हमलावर अपने साथ ले गए हैं।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मृतक टीनू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए यमुनानगर के सिविल अस्पताल मे भेज दिया है। पुलिस द्वारा अब इस मामले की गहनता से जांच जा रही है। साथ ही पुलिस ने ग्रामीणों का आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a comment